– जीपीएस से संचालित है टावर क्लॉक, अस्थायी बाधा स्वत: ही हो जाती है ठीक : सीपीआरओ
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से में लगी डिजिटल स्क्रीन की घड़ी बुधवार को सही समय दिखा रही थी. एक दिन पहले मंगलवार के दोपहर 12.08 बजे स्क्रीन पर 1:15 का समय दिख रहा था. इससे समय पर ट्रेन पकड़ने आये रेल यात्रियों को परेशानी हो रही थी. प्रभात खबर में बुधवार को इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. इधर, पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि भागलपुर स्टेशन पर स्थित टावर क्लॉक एक जीपीएस संचालित घड़ी है. यदि किसी कारणवश जीपीएस संचार में अस्थायी बाधा उत्पन्न होती है, तो यह घड़ी स्वतः ही 2–3 मिनट के भीतर अपने आप एडजेस्ट हो जाती है. घड़ी में समय की गलत जानकारी संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना किसी रेलवे अधिकारी को प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही, समय में विसंगति को लेकर किसी यात्री द्वारा भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. वर्तमान में टावर क्लॉक कार्यशील स्थिति में है. जांच के दौरान कोई तकनीकी त्रुटि नहीं पायी गयी. घड़ी को सतत निगरानी में रखा गया है, यदि भविष्य में कोई तकनीकी त्रुटि पायी जाती है, तो उसे शीघ्र ही ठीक कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है