सन्हौला.
आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सन्हौला भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्हौला भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने की. कार्यक्रम में सन्हौला शिव शक्ति मंदिर से तिरंगे झंडे के साथ मुख्य बाजार होते सन्हौला अस्पताल बजरंगबली मंदिर, सन्हौला ब्लाक होते से वापस शिव शक्ति मंदिर में संपन्न हुआ इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश खरगोश के साथ भारतीय सेना की वीरता पर गर्व प्रकट किया. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि नारे लगाये गये. मौके पर इं श्रीकांत, लीना सिंह, गोपाल मंडल, राजकुमार चौधरी, शिव शंकर झा, अभिनव कुमार सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है