बिहपुर मंडल भाजपा के संयोजन में बुधवार की शाम एनडीए कार्यालय बिहपुर से तिरंगा यात्रा निकालकर देश की सेना के शौर्य को सलाम किया गया. तिरंगा यात्रा में शामिल में बिहपुर विस के भाजपा विधायक इ. शैलेंद्र ने भारत की वीर सेना व देश की मजबूत सरकार की इच्छाशक्ति नमन किया. विधायक ने कहा कि आंतक के बूते सिंदूर मिटाने वालों को हमारे वीरों ने बता दिया भारत के सिंदूर की ताकत. हमें गर्व है अपने वीर जवानों पर जिन्होंने निर्भीकता व प्रतिबद्धता के साथ यह मिशन सफल बनाया. भारत के पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता ने इस अभियान को सेना ने साकार रूप दिया. मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
सेवानिवृत्त सैनिकों ने कहा प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय लिया
ऑपरेशन सिंदुर एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गांव के परमानंद यादव ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश हित में सही समय पर बिल्कुल सही निर्णय लिया है. ऑपरेशन सिंदुर एक्शन के लिए हमारे सैनिकों को निर्णय लेने के लिए बिल्कुल स्वतंत्र छोड़ दिया. यही होना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर एक्शन से हम सेवानिवृत सैनिक काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है. सेवानिवृत जवान परमानंद यादव 31 जनवरी 1985 को इंडियन आर्मी में ईएमई टेक्निकल क्राफ्टमैन में योगदान दिया व अप्रैल 2002 में इंडियन आर्मी से सेवानिवृत हुए. वह तुलसीपुर गांव में रहकर एग्रीकल्चर से जुड़ कर विधानसभा में राष्ट्र सेवा कर रहे हैं.सरकार का सराहनीय कदम: फौजी कुमुद
कहलगांव पूर्व फौजी कुमुद कुमार ने पाकिस्तान में संचालित आतंकी कैंप पर हमला कर उसे ध्वस्त करने की कार्यवाही को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे आतंकवादियों के हौसले पस्त होंगे. हमें अपने देश और फौजियों के साथ डट कर खड़ा रहना है.ऑपरेशन सिंदुर की सफलता पर अभाविप में जश्न
नारायणपुर पाकिस्तान में पोषित आतंकवादियों पर ऑपरेशन सिंदुर के तहत पाक आतंकवादियों के ठिकाने पर की गयी सैन्य कार्रवाई पर अभाविप नारायणपुर ने जश्न मनाया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला सह संयोजक सहित अन्य लोग मौजूद थे. जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने इस कार्रवाई को आतंकवादियों पर नकेल कसने वाला सैन्य कार्रवाई बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है