22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.प्रताड़ना से तंग आकर काजल ने खाया विषैला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत, ससुराल वालों पर केस

बांका की महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर दी जान.

संवाददाता, भागलपुर

बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के भेलाय गांव वार्ड नंबर 11 में ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतका काजल कुमारी (पति छोटू यादव) है. मृतका के पिता शंकर यादव ने बताया कि 24 मई की शाम लगभग 6:30 बजे काजल ने अपने ससुराल में प्रताड़ना से आजिज होकर विषैली दवा खा ली. जहर खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगीं. तब ससुराल वालों ने उसे धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. काजल के पिता शंकर यादव, जो पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर वार्ड नंबर 6 निवासी हैं, ने बताया कि आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर वे धोरैया अस्पताल पहुंचे. वहां से काजल को गंभीर स्थिति में जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान 25 मई की सुबह लगभग पांच बजे उसकी मौत हो गई. इसके बाद रविवार को बरारी ओपी (कैंप) थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. शंकर यादव ने पुलिस को दिए बयान में अपनी बेटी की मौत के लिए उसके पति छोटू यादव, किशोर कुमार यादव और सास को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि काजल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel