24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU में 148 गेस्ट शिक्षक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

TMBU भागलपुर विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 विभिन्न विषयों में 148 सीटों पर भर्ती होगी. आवेदन 28 जनवरी से 7 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. जानें इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में सभी जरूरी जानकारी.

TMBU भागलपुर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की. कुल 17 विषयों में 148 सीटों पर शिक्षकों की भर्ती होगी. रजिस्ट्रार प्रो. रमाशीष पूर्वे ने जानकारी दी कि आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगी. यह बहाली प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.

गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया

विश्वविद्यालय में जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, गणित, इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत और कई अन्य विषयों में गेस्ट शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रार कार्यालय से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के लिए 1550 रुपये व एसटी-एससी वर्ग के लिए 1050 रुपये का ड्राफ्ट आवेदन के साथ जमा करना होगा.

समयसीमा और बहाली की प्रक्रिया

आवेदन की तिथि 28 जनवरी से 7 फरवरी तक रखी गई है, और आवेदन पत्र की जांच 8 से 12 फरवरी तक होगी. प्रोविजनल लिस्ट 13 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद 14 से 20 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. फाइनल सूची 26 फरवरी को जारी की जाएगी.

ये भी पढ़े: पटना में रेलवे ट्रैक के पास 104 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रैक्टिकल लैब उपकरण से लैस होगा बीएन कॉलेज

बीएन कॉलेज को विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने प्रैक्टिकल लैब के उपकरण दान किए हैं. अब छात्रों को प्रैक्टिकल क्लास करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के लिए जरूरी उपकरण कॉलेज को मिल चुके हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel