22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू का अतीत गौरवशाली, वर्तमान व भविष्य बेहतर : कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने 12 जुलाई को टीएमबीयू के 66वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को बधाई दी.

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने 12 जुलाई को टीएमबीयू के 66वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को बधाई दी. कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू का गौरवशाली इतिहास रहा है. गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा व शोध के क्षेत्र में टीएमबीयू बिहार का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. उन्होंने विश्वविद्यालय की बेहतरी, उन्नति, प्रगति और विकास में सबों की समेकित भागीदारी की अपील की. कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू के गौरवशाली अतीत, वर्तमान और बेहतर भविष्य को संवारकर रखने में सभी सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ काम करें. विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कुलपति ने कहा कि अस्वस्थता की वजह से दिल्ली में इलाजरत होने के कारण मैं स्थापना दिवस समारोह में शरीक नहीं हो रहा हूं, जिसका मुझे मलाल भी रहेगा. 12 अंगीभूत व 17 एफिलिएटेड कॉलेज में पढ़ रहे हजारों छात्र

टीएमबीयू में इस समय पीजी, यूजी व व्यवसायिक कोर्स के विभिन्न सत्रों में एक लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. विवि में करीब 38 विभाग संचालित हैं. इनमें छह संकाय संचालित हैं. इसके अलावा कंप्यूटर सेंटर, बायो इंफाॅरमेटिक्स, एग्रो रिसर्च व रिजनल स्टडी सेंटर जैसे पांच अनुसंधान केंद्र हैं. टीएमबीयू में 12 अंगीभूत व 17 एफिलिएटेड कॉलेज हैं.

1960 में हुई थी भागलपुर विवि की स्थापना

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को पहले भागलपुर विश्वविद्यालय कहा जाता था. इसकी स्थापना 12 जुलाई 1960 को हुई थी. इसके स्थानीय कॉलेज शुरू में पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध थे. इसका परिसर लगभग 264 एकड़ (1.07 वर्ग किमी) क्षेत्र में फैला है. स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की स्मृति में 1991 में इसका नाम भागलपुर विश्वविद्यालय से बदलकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel