– वर्ष 2016 से 2023 तक करीब चार साै ही थीसिस हो सका ऑनलाइन- विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी को परीक्षा विभाग नहीं भेज रहा थीसिस
वरीय संवाददाता, भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विवि में शोध गंगा पोर्टल पर थीसिस ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया तीन माह से बंद है. शोध गंगा पोर्टल पर वर्ष 2016 से 2023 के कुछ माह तक ही करीब चार सौ शोध थीसिस ऑनलाइन हो पाया है. शोध गंगा पोर्टल पर विवि ने 2016 से लेकर 2023 तक विभिन्न विषयों को मिला कर थीसिस ऑनलाइन किया है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, इतिहास, मैथिली, राजनीति विज्ञान सहित अन्य विषय शामिल है.वर्ष 2024 का एक भी थीसिस नहीं हुआ है अपलोड
विवि सूत्रों के अनुसार वर्ष 2024 में शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिल चुकी है. उनका थीसिस अपलोड नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि सौ से अधिक थीसिस वर्ष 2024 के तहत परीक्षा विभाग के रिसर्च शाखा में जमा किये गये है. इसके अलावा वर्ष 2023 के कुछ थीसिस भी अबतक अपलोड नहीं किया जा सका है. सूत्रों के अनुसार इंटरनेट की समुचित व्यवस्था नहीं है. कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आ गयी है. बिजली जाने पर पूरा सिस्टम बंद हो जाता है. ऐसे में जेनरेटर की भी सुविधा नहीं है. काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. पूर्व में व्यवस्था रहने पर पोर्टल पर थीसिस अपलोड किया गया था.यूजीसी से टीएमबीयू का हुआ एमओयू
पटना में दिसंबर 2022 में उच्च शिक्षा विभाग ने बैठक बुलायी गयी थी. इसमें टीएमबीयू ने यूजीसी से एमओयू किया है. प्रत्येक पीएचडी गाइड को फ्री में शोध शुद्धि सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. यूजीसी ने शोध कंटेंट की चोरी रोकने के लिए शोध शुद्धि सॉफ्टवेयर व शोध गंगा सहित सात सेवा पाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.परीक्षा विभाग को शोध थीसिस भेजने के लिए पत्र लिखा जा रहा : निदेशक
विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी के निदेशक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि जो शोध थीसिस लाइब्रेरी को परीक्षा विभाग से प्राप्त हुआ था. उन सभी को शोध गंगा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा विभाग से थीसिस की कॉपी नहीं भेजे जाने के कारण अपलोड की प्रक्रिया धीमी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग को थीसिस भेजने के लिए पत्र भेजा जा रहा है. ताकि अपलोड की प्रक्रिया की जा सके.
लाइब्रेरी में जल्द भेजा जायेगा थीसिस : परीक्षा नियंत्रक
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि जल्द ही थीसिस लाइब्रेरी में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा व रिजल्ट को लेकर कार्य किये जा रहे थे. जल्द ही जमा थीसिस को भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है