Bihar News: भागलपुर स्थित TNB कॉलेज परिसर के कर्मचारी क्वार्टर में हुए प्रभु नारायण मंडल हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव झा को घटना के महज चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि प्रभु नारायण ने उसकी पूर्व गिरफ्तारी में पुलिस की मदद की थी, जिससे बदला लेने के लिए उसने यह अपराध किया.
हत्या की वजह और आरोपी का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में संजीव झा ने बताया कि चार साल पहले TNB कॉलेज कर्मचारी क्वार्टर में रहने वाले अरुण मंडल पर उसने गोली चलाई थी, जिसके बाद प्रभु नारायण मंडल की निशानदेही पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. छह महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया, लेकिन बदले की आग उसके मन में बनी रही. पैसे कमाकर लौटने के बाद उसने हथियार खरीदा और अपने प्रतिशोध को अंजाम दिया.
हत्या की रात का घटनाक्रम
रविवार रात करीब 10:30 बजे आरोपी संजीव झा क्वार्टर में घुसा और प्रभु नारायण मंडल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों के बयान पर आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले केवल समझाने गया था, लेकिन बहस बढ़ने पर उसने गोली चला दी.
पुलिस जांच और हथियार की तलाश
पुलिस अधिकारी एसआई सुप्रिया कुमारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान संजीव झा हथियार की सही लोकेशन बताने में पुलिस को गुमराह करता रहा. जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से उसे दोबारा रिमांड पर लेकर हथियार बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़े: TMBU PAT 2023 रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, छात्र संगठनों ने की जांच की मांग
फेसबुक पोस्ट पर इंकार
हत्या के बाद संजीव झा के फेसबुक प्रोफाइल से किए गए एक कथित पोस्ट ने सनसनी फैला दी थी, लेकिन आरोपी ने पुलिस के सामने किसी भी तरह का पोस्ट डालने से साफ इंकार किया है. पुलिस अब इस मामले की भी जांच कर रही है.