24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बचे अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे ने डीएम,एसएसपी व स्थानीय थाना को लिखा पत्र

पुलिस बल मुहैया कराने के लिए लिखा पत्र, मंगलवार को हटाया गया था

– पुलिस बल मुहैया कराने के लिए लिखा पत्र, मंगलवार को हटाया गया था

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेल प्रशासन ने भीखनपुर गुमटी नंबर एक से गुमटी नंबर दो के बीच रेलवे की जमीन पर बचे हुए अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम, एसएसपी व स्थानीय थाना को पत्र लिखा है. रेल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को रेलवे की जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया है. भागलपुर रेलवे के आइओडब्लू ने बताया कि फोर्स के लिए डीएम, एसएसपी व स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा गया है ताकि बचे हुए अतिक्रमण को हटाया जा सके. उन्होंने बताया कि बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया था.

बता दें कि गुमटी के आसपास रेलवे की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर दुकानें चल रही थी. पूर्व में कई बार रेलवे ने जगह खाली करने की चेतावनी व नोटिस भेजा था. मंगलवार को अतिक्रमण दस्ता पहुंचा, तो दुकानदारों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग आनन-फानन में जगह खाली करने लगे. कुछ लोगों ने इसके विरोध का प्रयास किया लेकिन फोर्स की मौजूदगी में सब पीछे हट गये.

अवैध दुकानों को बुलडोजर से तोड़ कर हटाया गया. रेल प्रशासन के अनुसार, भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है. यहां पर शंटिंग यार्ड बनाने की योजना है. इस होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछायी जायेगी. अतिक्रमण के कारण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel