26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. तंबाकू सेवन से होती हैं कई गंभीर बीमारियां

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की अंग प्रदेश, भागलपुर शाखा द्वारा शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया.

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की अंग प्रदेश, भागलपुर शाखा द्वारा शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया. इस चर्चा का उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. पैनल चर्चा में भागलपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किये. तंबाकू के विभिन्न रूपों के सेवन से होने वाली बीमारियों, जैसे मुख का कैंसर, मसूड़ों की बीमारियां और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला. सचिव डॉ शुभंकर कुमार सिंह ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. डॉ वसंत प्रसाद ने भारत में तंबाकू सेवन की वर्तमान स्थिति क्या है. इससे बचने के बारे में जानकारी दी. डॉ पंकज, डॉ संजय, डॉ नीरज, डॉ जयंत, डॉ साकेत ने जानकारी दी. आइडीए अंग प्रदेश, भागलपुर शाखा ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से तंबाकू के सेवन से बचने और स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ पंकज कुमार मनस्वी के निर्देश पर एएनएम स्कूल की छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया. रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ धनंजय कुमार, अस्पताल प्रभारी डाॅ राजू ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. वहीं ओपीडी में जांच शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 134 लोगों की जांच की गयी. साथ ही जिस मरीज एवं परिजन के पास तंबाकू उत्पाद था, उसे तंबाकू पेटी में डाल कर नष्ट कराया गया. वहीं इस मौके पर 61 लोगों की काउंसलिंग की गयी. एक संदिग्ध, दूसरा उच्च संदिग्ध कैंसर का मरीज मिला. इस मौके पर डाॅ स्वपनिल चंद्रा, डाॅ त्रृति, डाॅ प्रीति, डाॅ आकांक्षा, निशांत आजाद, पंकज किशाेर, आनंद कुमार, माधव मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel