25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भारत में मौत का प्रमुख कारण बना तंबाकू का सेवन

मारवाड़ी कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो शरतचंद्र राय, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ रवि शंकर प्रसाद, अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ भवेश कुमार ने किया. अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों से तंबाकू सेवन से बचने की सलाह दी. वहीं अपने परिवार व दोस्तों को प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाये गये पूर्ण नशामुक्त राज्य अभियान की सराहना की. प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलायी. कार्यक्रम पदाधिकारी ने तंबाकू से होने वाले मौत के आंकड़ों को पेश किया. कहा कि भारत में हर साल तंबाकू सेवन से 1.35 मिलियन मौत होती है. यह आंकड़ा लगभग 3600 मौत प्रतिदिन का है. भारत में सभी प्रकार के मौत में तंबाकू का प्रतिशत 9.5 है. इस प्रकार भारत में तंबाकू सेवन मौत का प्रमुख एक कारण बन गया है. वहीं दूसरी तरफ डॉ भवेश कुमार ने तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों का जिक्र किया. कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में पोस्टर प्रतियोगिता में दीपशिखा प्रथम, जिया राय द्वितीय व दिव्याशा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे. महाविद्यालय के दूसरे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि शंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, शिवसागर, रौशन, आशीष, शुभम, दीपशिखा भारती, कृत कृष्णा, रंजना, आंचल प्रिया, दिव्याशा, कोमल प्रिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel