26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news टीओपी प्रभारी ने एम्बुलेंस चालक से की मारपीट

नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जाह्नवी चौक के पास टीओपी प्रभारी ने एम्बुलेंस चालक से मारपीट की

नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जाह्नवी चौक के पास टीओपी प्रभारी ने एम्बुलेंस चालक से मारपीट की. अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के एम्बुलेंस चालक लाल बहादुर ने बताया कि श्याम भक्त मंडल की ओर से नवगछिया से भागलपुर तक पैदल निशान शोभायात्रा निकाली गयी. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार ने आदेश दिया था कि एम्बुलेंस लेकर निशान यात्रा के साथ भागलपुर जीरोमाइल तक चलना है. निशान यात्रा के साथ एम्बुलेंस लेकर चल रहा था. जाह्नवी चौक पर जाम लगा था. आगे-आगे निशान शोभायात्रा चल रही थी. साथ में एम्बुलेंस भी था. इस दौरान टीओपी प्रभारी बमबम चौधरी ने मेरे साथ मारपीट की, जिससे मेरे मुंह से खून बहने लगा. इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन दिया है. अस्पातल के उपाधीक्षक ने बताया कि एम्बुलेंस चालक ने आवेदन दिया है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन को वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जायेगा. टीओपी प्रभारी बमबम चौधरी ने बताया कि निशान शोभायात्रा जा रही थी.जाह्नवी चौक के पास जाम लगा था. एम्बुलेंस में मरीज भी नहीं था. एम्बुलेंस खाली था. एम्बुलेंस वाहनों को ओवरटेक कर रहा था. एम्बुलेंस चालक के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. केवल उसे रुकने को बोला गया था.

स्काॅर्पियों के धक्के से एक व्यक्ति की मौत

नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ जीरोमाइल के पास स्काॅर्पियों के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना तेतरी का शिरो मंडल है. पुत्री उर्मिला कुमारी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिरो मंडल रोड पर घूम कर घर आ रहे थे. सड़क किनारे स्काॅर्पियों ने धक्का मार दिया. नवगछिया थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. डाॅक्टर ने जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया. नवगछिया थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया है. ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel