22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिले के 954 स्कूलों में मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू

शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से जिले में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मशाल प्रारंभ हो गया है

भागलपुर.

शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से जिले में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मशाल प्रारंभ हो गया है. जिला शिक्षा कार्यालय से जानकारी मिली है कि जिले के 954 स्कूलों में खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी है, जिसमें करीब 19 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. मालूम हो कि स्कूलों में एथलेटिक्स, साइक्लिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों का आयोजन किया जाना है. शहर के जिला स्कूल, इंटरमीडिएट बालिका मोक्षदा स्कूल, टीएनबी कॉलेजजिएट, मारवाड़ी पाठशाला, मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय, बरारी हाइस्कूल में पहले दिन के खेल का आयोजन शुरू किया गया. मोक्षदा बालिका विद्यालय में नोडल टीचर निरंजन कुमार नीरज के नेतृत्व में एथलेटिक्स प्रतियोगिता से मशाल खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी, तो मदनलाल मध्य विद्यालय में शिक्षक गिरीश गौरव के संचालन में कबड्डी से प्रतियोगिता की शुरु हुई. शनिवार को भी स्कूलों में खेलों का आयोजन किया जाएगा. मालूम हो कि प्रतियोगिता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पोस्टर जारी कर दिया गया है, तो दूसरी तरफ विभिन्न स्कूलों में आयोजन के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक टीम का गठन किया है. इस टीम में बबीता कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राशि एवं सर्व शिक्षा अभियान) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उमा कुमारी, सहायक साधन सेवी, बिहार शिक्षा परियोजना, भागलपुर को सहायक नोडल अधिकारी, सुनील कुमार और यादव और नीरज कुमार को (स्टोनो सह टाइपिस्ट) सहयोगी नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel