भागलपुर . कोतवाली थाना से खलीफबाग चौक जाने वाली सड़क पर दिन भर रुक-रुक कर जाम लगने के कारण वाहन रेंगते रहे. दोपहर के समय में एक घंटे तक इस सड़क पर जाम लग गया था. जाम का कारण सड़क के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग बतायी जा रही है. राहगीरों दीनाकांत मंडल, सुधीर चौधरी, मो मुस्ताख ने बताया कि यह सड़क थाने से चंद मीटर की दूरी पर है. फिर भी यहां पर चार चक्का वाहनों की पार्किंग रोजाना की जाती है. इसी कारण इस सड़क पर जाम की स्थिति हो जाती है. दूसरी तरफ लोहिया पुल के पास भी दोपहर के समय में जाम लग गया था. यहां जाम का कारण बताते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल पर ही बस के यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना, स्टेशन से ततारपुर, तिलकामांझी कटहलबाड़ी में भी वाहनों को रेंगते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है