एनएच-80 निर्माण को लेकर घोघा से कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र नहरपुर तक गुरुवार को भीषण जाम लग गया. जाम का मुख्य कारण एनएच-80 निर्माण कार्य होने से वन-वे परिचालन होना है. वन-वे परिचालन में दोनों तरफ से गाड़ियों के घुसने व ओवरटेक करने से जाम लग जा रहा है. जाम में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई, जो देर से स्कूल पहुंचे. दूसरी ओर दिन के 12 बजे से शाम 5:00 बजे तक कहलगांव से त्रिमुहान आमापुर तक कोवा पुल के समीप सड़क निर्माण को लेकर वन वे परिचालन से महाजाम लगा रहा. जाम में स्कूली वाहन, एम्बुलेंस , पुलिस गाड़ी और खुद एसडीपीओ कल्याण आनंद घंटों जाम में फंसे रहे. ऐसा भीषण जाम था कि पैदल और दुपहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो गया था. स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली बच्चे भूखे प्यासे एक घंटे देर से घर पहुंचे. भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक घोघा थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण में शामिल होने कहलगांव से घोघा के लिए निकले एसडीपीओ कुछ विलंब से पहुंचे. वापसी में भी करीब 3:30 बजे पकड़तल्ला के पास वह जाम में फंस गये थे. एसडीपीओ ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वन वे परिचालन हो रहा है, जिससे भीषण जाम लग रहा है. संबंधित थाना को वन वे स्थलों पर गाड़ियों को रोक कर परिचालन कराने का निर्देश दिया गया है.
घोघा में लगा भीषण जाम, बच्चे स्कूल लेट से पहुंचे
अल सुबह करीब छह से दोपहर 11 बजे तक घोघा गोल सड़क चौक जाम की चपेट में रहा है. गोल सड़क से पक्की सराय तक जमा लगा था. जाम की चपेट में एनएच-80 से शंकरपुर व एसएच घोघा सन्हौला मार्ग में जानीडीह तक लगा था. दोपहर बाद जाम धीरे-धीरे समाप्त हुआ. घोघा गोल सड़क से शाहपुर पुल तक वन-वे परिचालन, पीसीसी का ढलाई व गुरुवार को गोल सड़क पर हाट लगता है यह मुख्य जाम का कारण है. जाम में स्कूली बच्चे सुबह स्कूल विलंब से पहुंचे व कर्ई बच्चों का स्कूल छूट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है