शहर की सड़कों पर चिलचिलाती धूप और उड़ रही धूल के बीच जो वर्दी में खड़ा दिखता है, वह सिर्फ पुलिसकर्मी नहीं, चलता-फिरता धैर्य है. भागलपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान इन दिनों 40 डिग्री से ऊपर गर्मी में बिना किसी शेड, पंखे या पानी की व्यवस्था के आठ-आठ घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं. तेज धूप में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए काफी कष्टप्रद होता है फिर भी वे डटे दिखते है. हालांकि सोमवार को हुई वर्षा के बाद जवानों को भी गर्मी से राहत मिली, बारिश में भी वह ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करते हुए नजर आये.मालूम हो कि तिलकामांझी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग, रेलवे स्टेशन चौक, घूरनपीर बाबा मोड़, जीरोमाइल चौराहे पर ट्रैफिक जवान सीधे धूप में खड़े होकर वाहन नियंत्रित कर रहे हैं. कोई छाया नहीं, न बैठने की जगह. बस गर्म सड़क, जलती वर्दी और बहता पसीना. ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनलोगों को किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. तेज धूप हो तो सर छिपाने के लिए कहीं भी जगह नहीं मिलती है तो दूसरी तरफ बारिश हो तो दुकानों में जा कर किसी तरह भींगने से बचते हैं. कई चौराहों पर पुलिसकर्मियों को लघुशंका करने की घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खास कर महिला पुलिसकर्मियों को तो और भी ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. फिर भी ड्यूटी करना जरूरी है.
जीरोमाइल में रांग इंट्री के कारण लगा जाम
जीरोमाइल चौराहे पर वाहनों की गलत इंट्री के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. जबकि रांग इंट्री करने पर वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की गयी. इधर, दोपहर बाद उल्टा पुल पर भी दो घंटे तक जाम की स्थिति रही. इस दौरान लोगों को सिर्फ पुल पार करने में दस से 15 मिनट तक का समय लग रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है