वरीय संवाददाता, भागलपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची की शुद्धता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिए भागलपुर के समीक्षा भवन में बूथ लेवल अधिकारी के लिए प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी. प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ कहलगांव एवं भागलपुर के 49 एवं बांका के 35 बूथ लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया.भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण के लिए आब्जर्वर सह नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में झारखंड के उप निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका अंगद लोहारा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर श्वेता कुमारी प्रशिक्षक के रूप में एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर प्रेम शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बांका प्रकाश कुमार स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में और अवर निर्वाचन पदाधिकारी, शिवहर प्रेम प्रकाश नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में शामिल हुये.
प्रशिक्षण के दौरान पांच-पांच बीएलओ का समूह बनाकर रोल प्ले भी कराया गया कि किस प्रकार घर-घर जाकर बीएलओ पेश आयेंगे. प्रशिक्षण में बीएलओ एप और वीएचएफ एप के बारे में भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के अंत में ऑनलाइन एसेसमेंट गूगल फॉर्म्स के माध्यम से प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है