27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.डीएम ने बीएलओ को दायित्वों का अच्छी तरह से निष्पादन करने का दिया निर्देश

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण.

निर्वाचक सूची की शुद्धता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिए बूथ लेवल अधिकारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची की शुद्धता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिए भागलपुर के समीक्षा भवन में बूथ लेवल अधिकारी के लिए प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी. प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ कहलगांव एवं भागलपुर के 49 एवं बांका के 35 बूथ लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया.

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण के लिए आब्जर्वर सह नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में झारखंड के उप निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका अंगद लोहारा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर श्वेता कुमारी प्रशिक्षक के रूप में एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर प्रेम शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बांका प्रकाश कुमार स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में और अवर निर्वाचन पदाधिकारी, शिवहर प्रेम प्रकाश नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में शामिल हुये.

प्रशिक्षण में लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग बिहार संबद्ध रहा. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे दिशा-निर्देश पर ध्यान देने एवं उनका अनुपालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उपनिर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर श्वेता कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बांका अंगद लोहारा ने भी विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट की तैयारी के दौरान सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक अंकित करने पर बल दिया.

प्रशिक्षण के दौरान पांच-पांच बीएलओ का समूह बनाकर रोल प्ले भी कराया गया कि किस प्रकार घर-घर जाकर बीएलओ पेश आयेंगे. प्रशिक्षण में बीएलओ एप और वीएचएफ एप के बारे में भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के अंत में ऑनलाइन एसेसमेंट गूगल फॉर्म्स के माध्यम से प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel