इसे लेकर बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी व कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र की स्थिति, आवश्यक व्यवस्था व बच्चों की सुविधा से संबंधित तमाम चीजों की जानकारी ली. डीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण का लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. समावेशी शिक्षा के अंतर्गत चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को ब्रेल लिपि में पढ़ना-लिखना, अबेकस से गणना, टेलीग्राम, भाषा कौशल, गणितीय ज्ञान, चलने की तकनीक, स्पर्श तकनीक व आकृति पहचान जैसे विषयों में दक्ष बनाया जायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. साथ ही दैनिक कार्यों में निपुणता प्रदान करना है. बताया कि जिले से चिह्नित 50 बच्चों के अभिभावकों से सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है