संवाददाता, भागलपुरआगामी चुनाव को देखते हुए रेंज के तीनों जिलों में जिला अवधि पूर्ण कराने काे लेकर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में किया गया था. जिला स्थानांतरण समिति की बैठक में पदाधिकारियों के तबादले का निर्णय लिया गया था. जिसके आलोक में एसएसपी हृदय कांत ने 43 पदाधिकारियों को विरमित कर दिया है. उन पदाधिकारियों को नये स्थानांतरित जिले में योगदान देना होगा. बांका जिला तबादला किये गये जिन दारोगा को विरमित किया गया है उनमें राहुल कुमार-1, ज्योत्सना कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकू कुमारी, सूरज भूषण, सूरज कुमार वैभव, प्रतिमा कुमारी-2, मुकेश कुमार-4, राजेश कुमार महतो, विजय कुमार-2, रंजन कुमार, गुलचन पासवान, जया भारती, विक्की कुमारी, पूनम मौर्या, नंदिनी कुमारी, परमानंद कामत, सोनी कुमारी-1, कन्हैया कुमार-2, निधि कुमारी, कुंदन कुमार-1, पुष्पलता, मधु कुमारी, मो आसिफ अख्तर, शुभम कुमार, राकेश कुमार-2, विनोद कुमार-1, धर्मेंद्र कुमार-1, ऐश्वर्या राय, श्याम सुंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह शामिल हैं. इसके अलावा एएसआइ की बात करें तो एएसआइ सुरेश प्रसाद श्रीमाली, सुबोध कुमार, मनोज कुमार मेहता, पुरुषोत्तम कुमार झा, पवन कुमार, राजीव रंजन सिंह, सुशील प्रकाश राव और नीति कुमारी शामिल हैं.
नवगछिया में योगदान देंगे ये अधिकारी
इधर, जिन पदाधिकारियों को नवगछिया पुलिस जिला में योगदान देने के लिए विरमित किया गया है उनमें एसआइ विनोद पासवान, एएसआइ शंभूशरण सिंह और अजय कुमार-2 शामिल हैं. उन सभी पदाधिकारियों के द्वारा बकाया रहित प्रमाण पत्र समर्पित करने के बाद अंतिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है. वहीं पुलिस जिला नवगछिया में योगदान देंगे जो अधिकारी नवगछिया पुलिस जिला के लिए विरमित किये गये पदाधिकारी हैं उनमें एसआइ विनोद पासवान, एएसआइ शंभूशरण सिंह, अजय कुमार-2 शामिल हैं. इन सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बकाया रहित प्रमाण पत्र समर्पित करें, जिसके बाद अंतिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है