वरीय संवाददाता, भागलपुर
कई सालों से वाहन का टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ जिला परिवहन विभाग कार्रवाई शुरू कर दिया है. ऐसे वाहन मालिक जिन्हें नोटिस भेजी गयी है. ऐसे वाहन मालिक अभी तक टैक्स जमा नहीं किये हैं, उनके खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई करने का काम विभाग करेगा. जिले में लगभग 20 हजार से अधिक ऐसी गाड़ी चिह्नित किये जा चुके हैं. पटना मुख्यालय से कार्रवाई करने का आदेश दिया है. अब ऐसे टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की प्रकिया में जुट गयी है. पटना, मुज्जफरपुर, पूर्णिया के बाद भागलपुर जिले में ही टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों की संख्या सबसे अधिक है. मोटर यान निरीक्षक ने एसएन मिश्रा ने बताया कि ऐसे बकाया वाहन का टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य बनाये गये डॉ हेमशंकर व अधीक्षक डॉ अविलेश
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा के निधन के बाद प्राचार्य के खाली पड़े पद पर मायागंज अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा को मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. वहीं, मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेश कुमार को अस्पताल का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है. इस आशय की अधिसूचना बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी ने जारी किया है. डाॅ हेमशंकर शर्मा व डॉ अविलेश कुमार के शुक्रवार को योगदान देने की बात कहीं जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है