25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार-विमर्श

यागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने की. डॉक्टरों ने कहा कि जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार विमर्श हुआ.

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने की. डॉक्टरों ने कहा कि जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार विमर्श हुआ. वहीं मरीजों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को जानकारी दी गयी. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि योजना के तहत नवजात एवं शिशु की जन्मजात विकृतियाें का सफलता पूर्वक इलाज किया जाता है. इसमें क्लब फुट, कटे होठ, हार्ट में छेद समेत अन्य अन्य बीमारी हैं. मायागंज अस्पताल में दो हजार ऐसे बच्चों की पहचान कर इलाज कराया गया है. हार्ट में छेद की पहचान कर उनको पटना आइजीआइएमएस भेजा गया है. अस्पताल में 14 जिलों के बच्चे इलाज के लिए आते हैं. प्रत्येक बुधवार को विशेष ओपीडी का संचालन होता है. कार्यक्रम में पीजी शिशु रोग विभाग के एचओडी डाॅ अंकुर प्रियदर्शनी, ईएनटी विभाग के एचओडी डाॅ धर्मेंद्र कुमार, पीएमआर के एचओडी डाॅ मणिभूषण समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे.

ओपीडी में 1738 मरीजों का इलाज

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को मरीजों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आयी. ओपीडी की दो पालियों में 1738 मरीजाें का इलाज हुआ. 19 मार्च को भी ओपीडी में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ लगी रही. रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, जांच केंद्रों पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही. हर क्लब फुट से पीड़ित बच्चों के पैर के प्लास्टर के लिए बुधवार को काफी भीड़ रही. हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नये साॅफ्टवेयर के संचालन में दो दिन परेशानी हुई. इसके बाद कर्मचारी इस सिस्टम को समझ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel