पीरपैंती बाराहाट मुख्य मार्ग प्यालापुर चौक के समीप एक पुराना बरगद का पेड़ जो लगभग सूखा था रोड पर अचानक गिर गया. पेड़ से होकर बिजली का तार गुजरा था एक पोल और तार गिर गया, जिससे बिजली बाधित हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थोड़ी ही देर पहले दो टेंपो गुजरा. अगर सवारी गाड़ी पर पेड़ गिरता तो काफी दिक्कत हो सकती थी. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और बिजली विभाग के जेई शुभम कुमार को दी. जेई ने तत्काल एक्शन लेते हुए मानव बल बिट्टू कुमार को भेजा. गिरे पेड़ के बगल में दो-तीन और अतिरिक्त पेड़ सूखे हुए हैं. लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द वन विभाग इस पर कार्रवाई करें नहीं, तो बड़ा हादसा हो सकता है. मौके पर डॉ बासुकीनाथ ठाकुर ने बताया कि कई बार वन विभाग को सूखे पेड़ के बारे में बताया गया है. मौके पर अजय कुमार ठाकुर ,गोल्डू कुमार श्रीवास्तव ,नंदन पांडे, इंद्रजीत मिश्रा मौजूद थे.
दो नंबर प्लेटफार्म का टिकट काउंटर बंद
अमृत भारत रेलवे स्टेशन पीरपैंती के दो नंबर प्लेटफार्म की तरफ का टिकट काउंटर बंद हो गया है, जिससेलोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों ने कहा कि पहले जब यह काउंटर खुला रहता था, तो काफी सहूलियत रहती थी. टिकट कटाने को लेकर कई लोग अक्सर रेल के पटरियों को पार करने का प्रयास करते हैं. फुट ओवर ब्रिज स्टेशन पर सिर्फ एक है, जिससे कई लोग पटरियों को पार कर टिकट लेने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि स्टाफ की समस्या से काउंटर खुल नहीं रह रहा है. ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है. वरीय पदाधिकारी को इस बारे में सूचना दे दी गयी है.विद्युत चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नारायणपुर के जेई विजेंद्र कुमार ने बलाहा गांव के वार्ड नंबर दो के देवेंद्र सिंह पर विद्युत चोरी करने व विभाग को 24 464 रुपये के राजस्व क्षति का आरोप लगा कर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व बीएनएस की अन्य सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है