वरीय संवाददाता, भागलपुर
वरिष्ठ फिल्म कलाकार संजय मिश्रा की मामी रेखा मिश्रा की पुण्यतिथि पर बुधवार को तिलकामांझी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा हुई. सभा में गणमान्यों ने शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान दिवंगत मामा पीसी मिश्रा को भी श्रद्धांजलि दी गयी. फिल्म कलाकार सह पुत्र सुमित कुमार, मनीष व अमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान कहा कि इस भागती-दौड़ती जिंदगी में जहां आज लोगों के पास समय की लगातार कमी होती जा रही है. जहां लोग अपनी पुरानी रीति रिवाज और संस्कारों को भूलते जा रहे हैं. ऐसे में अपने पूर्वजों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.आगे कहा कि बेशक आज माता-पिता साथ न हों लेकिन ये सब कुछ माता – पिता के कर्म और उनके आशीर्वाद का ही फल है जिनकी वजह से जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो लेकिन ऐसे कार्य के लिए समय निकल ही जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है