बांका के बड़ी ढाका निवासी युवक ट्रक चालक विक्कू कुमार पंडित की इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात मौत हो गयी. जहरीला पदार्थ खाने से विक्कू की स्थिति गंभीर हो गयी थी. मृतक के पिता परमानंद पंडित ने बताया कि 16 जून को विक्कू किसी दोस्त के बुलाने पर घर से बाहर चला गया. दोपहर 12 बजे किसी अनजान व्यक्ति ने बांका के ही रैनियां गांव से उसे मोबाइल पर फोन किया कि उसका पुत्र शराब पी कर यहां पड़ा हुआ है. सूचना पर जब वे लोग रैनियां गांव पहुंचे तो विक्कू की हालत गंभीर थी. पहले उसे एक स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. जहां से इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया. बांका सदर अस्पताल में भी विक्कू की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. यहां पर इलाज के क्रम में मंगलवार को देर रात विक्कू की मौत हो गयी. विक्कू के पिता ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने जहर खिला कर मार डाला. इधर मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने विक्कू के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस के समक्ष मृतक के पिता ने अपना फर्द बयान दर्ज कराया है.
……..काजल के शव का भागलपुर में कराया गया पोस्टमार्टम
बिहपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया जमीनदारी बांध के पास से बरामद की गयी विवाहिता काजल के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को भागलपुर में कराया गया. दोपहर बाद बिहपुर पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. विवाहिता काजल का ससुराल बभनगामा गांव में है. आरोप है कि पति समेत ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से नरकटिया जमीनदारी बांध के पास फेंक दिया था. आरोपित पति की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर काजल के शव की पुलिस ने बरामदगी की. शव पांच दिन पुराना होने के कारण डिकंपोज हो गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया से भागलपुर रेफर किया गया. मृतिका के पिता खगड़िया जिले के महेशखूंट के धनखेता गांव निवासी सुदो यादव गहरे सदमे में हैं. सुदो यादव ने कहा कि काजल उसकी इकलौती बेटी थी, अब वह भी इस दुनिया में नहीं रही. पुलिस इस मामले में आरोपित सास-ससुर और पति को गिरफ्तार कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है