27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बाइक सवार दादा पोता को हाईवा ने रौंदा, दादा की मौत पोता जख्मी

अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दादा-पोता को रौंद दिया. बाइक पर पीछे बैठे दादा हाईवा के चक्का के नीचे आ गये. घटनास्थल पर ही दादा की मौत हो गयी. बाइक चला रहा पोता जख्मी हो गया.

गोराडीह थाना क्षेत्र भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग गोराडीह थाना के निकट मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दादा-पोता को रौंद दिया. बाइक पर पीछे बैठे दादा हाईवा के चक्का के नीचे आ गये, जिसे हाईवा ने कई मीटर तक घसीट दिया. घटनास्थल पर ही दादा की मौत हो गयी. बाइक चला रहा पोता बाइक समेत दूर तालाब में जा गिरा, जिससे वह जख्मी हो गया. मृतक की पहचान विनरौध गांव के भोली साह (65) के रूप में हुई. भोली साह अपने पोते के साथ राशन लेने पीडीएस डीलर के यहां गोराडीह जा रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ यातायात थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसे यातायात थाना को अग्रसारित कर दिया गया है.

पुलिस पर हमले का आरोपित गिरफ्तार

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर में एक माह पूर्व पुलिस पर हमले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति चंदन कुमार थाना क्षेत्र के हाजीपुर का रहने वाला है. बीते माह मोहदीपुर में अवैध बालू उठाव की सूचना पर एसआई विकास कुमार पुलिस बलों के साथ छापेमारी के लिए मोहदीपुर पहुंचे थे. इस क्रम में बालू माफियाओं ने पुलिस को रोक कर बालू लदे ट्रैक्टर को वहां से भगा दिया और पुलिस वाहन पर ईंट पत्थर बरसाने लगे. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

आर्म्स एक्ट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से पंचायती करने पहुंचे लोगों में से दो लोगों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. भवानीपुर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी अमरेंद्र शर्मा के पुत्र मृत्युंजय शर्मा और बरामद हरे रंग के स्कॉर्पियो चालक खगड़िया जिला के बेलदौर थाना के बेलानवाद गांव के सुरेंद्र शर्मा का पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनोहरपुर गांव में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुई थी. इसी विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. इसी दौरान कुशहा के मृत्युंजय व बेलानवाद के रहने वाले सुमित कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार व अजीत कुमार से पंचायती के दौरान किसी मुद्दा को लेकर मनोहरपुर के लोगों से बात वाद-विवाद, गाली-गलौज व मारपीट तक पहुंच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद भवानीपुर थाना में दिवा गश्ती में तैनात पीटीसी दीपक कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और दो लोगों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल थाना प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि बरामद एक कट्टा व स्कॉर्पियो मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पांच लोगों को नामजद किया गया है. गिरफ्तार दो आरोपित को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel