– पटना, चंपारण, गया क्षेत्र अंकित करने से चालान में मिल जाता है 72 घंटे, कई लोकल ट्रिप लगा लेते ट्रक चालक- वाहनों से खनन, परिवहन विभाग के नाम पर वसूली का आरोप, टोल पर भी गड़बड़ी
प्रतिनिधि, नाथनगर
कजरैली, जगदीशपुर व सबौर मुख्य रोड में ओवरलोड तथा एक चालान पर अवैध तरीके से दो बार माल लोड कर चलने का आरोप ट्रक वालों पर लग रहा है. इस बाबत इलाके के कुछ लोगों ने डीएम, एसएसपी से लिखित शिकायत की है. आरोप है कि इन तीनों रोड में बांका के तरफ से आनेवाले बालू व झारखंड के तरफ से आनेवाली गिट्टी ओवरलोड कर वाहन चलाया जा रहा है. सबौर व जगदीशपुर रोड में इस तरह के सबसे ज्यादा वाहन चल रहे हैं. इस एवज में खनन व परिवहन विभाग के नाम पर कुछ एंट्री पासिंग माफिया वसूली कर रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक दोनों रोड में कुल मिला कर लगभग 300 गाड़ियां इस तरह के चल रहे हैं. विभाग उस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसमें टोल प्लाजा पर भी ओवरलोड वाहनों को काटा पर अंडरलोड दिखाने का खेल चलने का आरोप है.एक चालान पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी से चल रहे कई ट्रिप
सूत्रों की मानें, तो झारखंड व बांका की तरफ से आने वाले बालू व गिट्टी लदे ट्रक से एक बार कटाये चालान पर दो या तीन बार ढुलाई किया जा रहा है. कुछ गाड़ी वालों की मानें, तो लोकल चलने के लिए जो चालान मिलता है उस का समय 24 घंटे रहता है और दूर जाने के लिए 48 से 72 घंटे. झारखंड से आनेवाले गिट्टी लदे वाहन को गंगापार व भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर जिला जाना रहता है जहां झारखंड से पहुंचने में अमुमन 6-7 घंटे लगते हैं. वाहन चालक चालान में पटना, चंपारण, गया क्षेत्र अंकित करा लेते हैं. ऐसे में उनके चालान का समय बढ़ कर 72 घंटे हो जाता है. वो इस 72 घंटे में दो-तीन बार माल ढुलाई कर लेते हैं. इसकी बारीकी से जांच नहीं हो पा रही है. जांच करनेवाले अधिकारी सिर्फ चालान व उसमें अंकित समय देख कर छोड़ देते हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसे कारनामों का खुलासा जीपीएस लोकेशन जांच में ही सामने आ सकता है.-कोट-ओवरलोड वाहन चलने की शिकायत मिली है. जल्द ही खनन, परिवहन और पुलिस द्वारा टीम गठित कर संयुक्त छापेमारी की जाएगी और गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.-चंद्रभूषण, डीएसपी (विधि व्यवस्था) भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है