26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार, हथियार बरामद, दो फरार

अनुमंडल क्षेत्र के दियारा इलाकों में फसल के पकते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. अपराधी फसल लूट की योजना बनाने लगे हैं.

कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के दियारा इलाकों में फसल के पकते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. अपराधी फसल लूट की योजना बनाने लगे हैं. ऐसी ही अपराध की योजना बनाने कि गुप्त सूचना शनिवार की सुबह घोघा पुलिस को मिली. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ कल्याण आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि गठित टीम घोघा थानाक्षेत्र के चौरासी धार दियारा में पहुंच छापामारी प्रारंभ कर दी. पुलिस टीम को देखकर कर्पूरी मंडल अपने तीन साथियों के साथ हथियार के साथ भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर घोघा थानाक्षेत्र के दिनेश मंडल व रसलपुर थानाक्षेत्र के आमापुर गांव के संतलाल मंडल को पुलिस ने दो कटटा, एक देसी राइफल व 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की. उन्होंने बताया कि दियारा के मक्का फसल का फायदा उठाकर दो अपराधी भागने में सफल रह. भागने वालों में कर्पूरी मंडल व प्रमोद मंडल हैं. दोनो गिरफ्तार अपराधी संतलाल मंडल व दिनेश का आपराधिक इतिहास है. संतलाल मंडल नवगछिया थानाक्षेत्र में हत्या के मामले का आरोपित है. हाल में ही जेल से छुटकर आया है. दिनेश मंडल पर भी घोघा थाने में आर्म्स एक्ट व सबौर थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. गठित टीम में थानाध्यक्ष घोघा अजीत कुमार, पुअनि शशि भूषण कुमार, सअनि नवीन कुमार, सिपाही शंकर कुमार, कुंडल राम और मनोरंजन कुमार शामिल थे.

विवाहिता की मौत का मामला दर्ज, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

सुलतानगंज तिलकपुर के चंदन कुमार उर्फ चंदू की पत्नी अर्चना कुमारी के संदेहास्पद मौत मामले में मृतका की मां सरिता देवी ने सुलतानगंज थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. रविवार को फॉरेंसिक जांच टीम घटना स्थल की जांच पड़ताल की. महिला की मौत मायागंज अस्पताल में होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर बेटी की हत्या की गयी है. दो वर्ष पूर्व पुत्री अर्चना कुमारी ने चंदन कुमार चंदू से प्रेम विवाह की थी. चंदन हत्याकांड में जेल चला गया. ससुर, सास, भैसूर, गोतनी दहेज की मांग की. 28 मार्च की देर शाम ग्रामीण से सूचना मिली की पुत्री के साथ ससुराल वाले पुनः मारपीट कर गला दबा दिया है. हालत गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel