तिलकामांझी थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को चोरी की कार और बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इसमें छोटी दरगाह लखीसराय पुरानी बाजार के मो शहजाद और बांका जिला के विशनपुर के सुमीत कुमार शामिल हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी नवगछिया निवासी प्रिंस पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट से कार चला रहे थे. जब जब्त कार की जांच की गई तो नंबर प्लेट में गड़बड़ी पाई गई. मशीन से जांच में पता चला कि कार का वास्तविक रजिस्ट्रेशन बिहपुर निवासी सत्यम के नाम पर है, जबकि आरोपियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था. वहीं, जब्त बाइक पर लगा नंबर प्लेट कटिहार निवासी प्रसेनजीत के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी की वाहन रखने और नंबर प्लेट में छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपी प्रिंस की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है