कहलगांव शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लालूकित्ता के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर बाइक को पीछे से हाइवा के धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हाइवा धक्का मार कर फरार हो गया. मृतक की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र पूरब टोला भोलसर के गज्जू साह का पुत्र डबलू साह (45) व सुगन साह का पुत्र मोनू कुमार(19) के रूप में हुई है. घायल युवक जलधर साह का पुत्र जगत कुमार बंधु उर्फ छोटू (25) का उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. एक ही बाइक से तीनों बाराहाट जा रहे थे. छोटू व मोनू काे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
परिजनों ने बताया कि डबलू साह अनाज का व्यवसाय करता था. बकाया वसूली के लिए वह बाराहाट जा रहा था. वह बाइक चलाना नहीं जानता था. जगत बाइक चला कर बबलू और मोनू को लेकर जा रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की टीम पहुंच और दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के दौरान मोनू कुमार की मौत हो गयी. मृतक डबलू साह को दो पुत्र व एक पुत्री है. मोनू कुमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. मोनू की मां रीता देवी, मौसी व उसके पितासमेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया कर रही है.चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपित गिरफ्तार
चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नगरह का केशव सिंह उर्फ राजा है. नवगछिया एसपी ने अपने कार्यालय में पीसी कर बताया कि 16 जून को साढ़े सात बजे नवगछिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नगरह के राजा झा टोटो से नगहर जा रहे हैं. बिनटोली के पास केशव सिंह उर्फ राजा ने चाकू से जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. टोटो चालक ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. राजा झा की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना का कारण जख्मी की पत्नी व आरोपित के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसका राजा झा विरोध करता था. इसी आक्रोश में आरोपित ने घटना को अंजाम दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है