पीरपैंती थाना क्षेत्र के बदला टीकर गांव में अज्ञात चोरों ने शिवानंद भगत के दरवाजे से पांच अप्रैल की रात शिवानंद भगत व साला ओलापुर के संजय भगत की बाइक चोरी कर ली. एक ही रात में दो बाइक चोरी के संबंध में शिवानंद भगत ने पीरपैंती थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
युवती के अपहरण का आरोप, पुलिस कर रही जांच
पीरपैंती हुजूरनगर गांव की युवती के पिता ने अपनी पुत्री के शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा गांव के ही जीतन कुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया कि पुत्री दो अप्रैल को शेरमारी बाजार गयी थी. काफी देर बाद वापस नहीं आने पर खोजबीन की, परंतु कही पता नहीं चला. परेशान होकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.कमलचक गांव में झंडा मेला
पीरपैंती प्रखण्ड के कमलचक गांव में सोमवार को रामनवमी पर आयोजित झंडा मेला में पूर्व विधायक रामविलास पासवान अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. सुबह से ही लोग आसपास के इलाके से जुटते रहे. इस दौरान चंदन गहलोत, कृष्ण कुमार, महेश यादव, गणेश यादव, अनिल यादव, रंजीत यादव और आदित्य यादव सहित अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.बकाया रुपये मांगने पर चाकू मार कर किया घायल
नवगछिया बकाया रुपये मांगने पर नया टोला नवगछिया के रवि कुमार व उसके दोस्त को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल रवि कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि गुड्डु कुमार के पास 23सौ रुपये मेरा बकाया था. रुपये मांगने पर मील टोला के चिंटू कुमार, कन्हैया कुमार, राजीव कुमार, गुड्डु कुमार ने खादी भंडार के पास गाली गलौज कर चाकू मार कर घायल कर दिया. इस दौरान मेरा दोस्त सोनू कुमार बचाने आया, तो उसके साथ भी मारपीट की. दोनों घायलों को इलाज के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है