सन्हौला पंचायत उप चुनाव की सरगर्मी तेज होती दिख रही है. नामांकन के चौथे दिन प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों और समर्थकों की काफी भीड़ लगी रही. तेलोंधा पंचायत के सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच के भाई विजय मंडल ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ अपना पर्चा भरा. इसी पद के लिए सोमवार बमबम मंडल ने पर्चा भरा है. नामांकन 20 जून तक चलेगा.
नगर पंचायत कहलगांव को कूड़ा डंपिंग के लिए जमीन नहीं, सड़क किनारे हो रहा जमा
कहलगांव नगर पंचायत में कूड़ा डंपिंग यार्ड नहीं है. जिस कारण नपं द्वारा कूड़े को जहां-तहां एनएच-80 के किनारे गिराया जा रहा है. वर्षो से नगर पंचायत के द्वारा वार्ड नंबर 15 स्थित ढाई एकड़ जमीन में डंपिंग यार्ड में कूड़े का भंडारण हो रहा था. उक्त जमीन पर मोहम्मद फरीद ने अपना जमीन बताकर कूड़ा डंपिंग करने से रोक दिया है. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. नगर पंचायत के द्वारा एक माह से जहां-तहां कूड़ा गिराया जा रहा है, जो शहर की सूरत बिगाड़ दिया है. वहीं बदबू से लोग परेशान हैं. सफाई प्रबंधक ने बताया कि कहलगांव नपं क्षेत्र के 17 वार्ड से प्रतिदिन गिला व सूखा मिलाकर 11 टन कचड़ा निकलता है. कूडा निरस्तीकरण के लिए पीट का निर्माण कराया गया है, लेकिन मशीन नहीं रहने के कारण कूड़ा का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. जल्द ही मशीन की खरीददारी करने की योजना है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि उक्त जमीन में डेढ़ एकड़ का पूर्व से रसीद कट रहा था. अंचल अधिकारी के द्वारा परिमार्जन करने को दिया गया है. रसीद कटने के बाद उक्त जमीन पर कूड़े का भंडारण होगा.तैराकी प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन
नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड के 519 सौदागर मंडल टोला में तैराकी प्रशिक्षण समापन समारोह हुआ. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर चलाये जा रहे सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम इस्माईलपूर के अंतर्गत 519 सौदागर मंडल टोला में प्रथम व द्वितीय चरण के बैच का व 140 बच्चों को समापन समारोह किया गया. उपस्थित अंचल कार्यालय के लिपिक व नाजिर ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर बच्चों सम्मानित किया. प्रथम बैच के प्रथम पुरस्कार शिवम कुमार, द्वितीया पुरस्कार नीतीश कुमार, तृतीया पुरस्कार भरत कुमार को दिया गया. बैच नंबर दो का प्रथम पुरस्कार शैलेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार. गौतम कुमार, तृतीय पुरस्कार सत्यम कुमार को दिया. बाढ़, भूकंप, आग, सर्पदंश, ठनका से बचाव और सीपीआर कर बचाने के बारे में जानकारी दी. मास्टर्स ट्रेनर टीम लीडर सतीश कुमार, राहुल कुमार, मिथुन कुमार, अभिमन्यु कुमार, अखिलेश कुमार के नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है