भागलपुर
टीएमबीयू के दो पीजी विभाग के हेड जगह को लेकर आमने-सामने हो गये हैं. पीजी संस्कृत विभाग के हेड डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कुलपति को मामले में आवेदन दिया है. कहा कि विभाग के विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए दर्शनशास्त्र विभाग की कक्षा कहीं और संचालित की जाये. वहीं, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के हेड डॉ एसडी झा ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर ही संस्कृत विभाग के कमरे में कक्षा ली जा रही है. विवि प्रशासन के आदेश का पालन किया जा रहा है. दोनों विभाग के हेड मामले में विवि प्रशासन के आदेश के इंतजार में है. बता दें कि संस्कृत विभाग के दो कमरा व एक हॉल दर्शनशास्त्र विभाग को उपलब्ध कराया गया है. दो कमरा में कक्षा संचालित किया जाता है. हॉल में दर्शनशास्त्र विभाग के कर्मियों का कार्यालय है.
एक साल से ज्यादा समय से संस्कृत विभाग में कक्षा – डॉ प्रमोद
विभाग के सामानों को दूर ले जाना संभव नहीं – डॉ एसडी झा
दर्शनशास्त्र विभाग के हेड डॉ एसडी झा ने कहा कि विभाग के सामानों को दूर ले जाना संभव नहीं है. विभाग का भवन पूरी तरह जर्जर है. क्लास रूम का प्लास्टर टूट-टूटकर गिर रहा है. एक साल पहले कमरा में छत का बड़ा मलबा टूट कर गिरा था. इसमें विद्यार्थी व शिक्षक बाल-बाल बचे थे. मामले की जानकारी मिलने पर कुलपति ने विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने तत्काल प्रभाव से संस्कृत विभाग के कमरों में क्लास लेने के लिए मौखिक रूप से आदेश दिया था. बताया कि विवि से कुछ दिन पहले पत्र प्राप्त हुआ था. इसमें पीजी बॉटनी विभाग परिसर स्थित बायोइनफॉर्मेटिक्स विभाग में दर्शनशास्त्र विभाग को शिफ्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन विभाग में बहुत सारा महत्वपूर्ण दस्तावेज व सामान है. जिसे इतना दूर ले जाना संभव नहीं है. कहा कि पूरे मामले में कुलपति को अवगत कराया है. जल्द ही मामले में कुलपति का फैसला आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है