पीरपैंती बंधुजयराम के जिताई गांव में मंगलवार की शाम आग लगने से दो फूस के घर सहित पैसा और पूरा सामान जलकर राख हो गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से जगरनाथ ठाकुर और जनार्दन ठाकुर के घर में आग लग गयी. दोनों परिवारों को काफी क्षति पहुंची है. आग की खबर सुनते ही राजद नेता लव कुमार यादव ने अग्नि शामक कर्मी को सूचना दी. आग लगने की सूचना पर राजद के युवा नेता लव कुमार यादव व अग्नि शामक कर्मी और ग्रामीण टैंकर वाले की मदद से बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से तब तक दोनों बांस फूंस के बने घर, चार मवेशी समेत हजारों रुपये के घरेलू सामान जलकर खाक हो गये. अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात व अन्य सामान आदि आग में जल गये. पंचायत समिति सदस्या खुशबू देवी ने कर्मचारी वीरेंद्र कुमार को घटना की सूचना देकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.
मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत
मारपीट में घटना में घायल गोपालपुर थाना अभिया गाछी के कपिलदेव मंडल की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक का पुत्र गोपालपुर थाना के अभियागाछी का संतोष कुमार ने बताया कि छह मार्च को जबरन घर आकर मनोज मंडल व अन्य ने गाली गलौज कर मारपीट की. पिता के सिर में गंभीर चोट लगी थी. भागलपुर स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी गोपालपुर थाना की पुलिस को दी. गोपालपुर थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया. पुलिस के अनुसार सिर के पिछले हिस्सों में चोट लगने से मौत हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मनोज मंडल का पुत्री लक्ष्मी कुमारी कैलाश मंडल के पुत्र शंकर मंडल के साथ फरार हो गयी. मनोज मंडल की बड़ी पुत्री की शादी की रात ही उसकी छोटी पुत्री लक्ष्मी कुमारी फरार हो गयी थी. कैलाश मंडल अन्य लोगों ने इसी बात को लेकर मारपीट की थी. कपिलदेव मंडल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. पति की मौत की खबर पाकर पत्नी कारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. कपिलदेव मंडल अपने पीछे दो पुत्र संतोष कुमार व नीतीश कुमार, तीन पुत्री सुलोचना देवी, रूबी कुमारी, सावित्री कुमारी को छोड़ कर गये हैं. गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के पश्चात हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है