भागलपुर. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव में शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही दिन पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के दौरान एक पक्ष ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया तो दूसरे ने लाठी डंडे से. इधर चाकू लगने की वजह से वहीं के रहने वाले मदन यादव घायल हो गये. तो दूसरे पक्ष से विश्वकर्मा चौधरी घायल हुए हैं. दोनों को देर रात इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है