25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मायागंज अस्पताल में बिना अनुमति के दो इंटर्नशिप नर्सिंग छात्राएं धरायी

मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में बिना अनुमति के दो नर्सिंग छात्राएं मरीजों का इलाज करते धरायी. दोनों नर्सिंग छात्राओं को बरारी पुलिस को सौंप दिया गया है.

मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में बिना अनुमति के दो नर्सिंग छात्राएं मरीजों का इलाज करते धरायी. दोनों नर्सिंग छात्राओं को बरारी पुलिस को सौंप दिया गया है. अस्पताल की मैट्रन रीता कुमारी ने राउंड करने के दौरान दोनों फर्जी नर्सों को पकडा. पूछताछ में धरायी काजल व शिवानी ने बताया कि अस्पताल की एक नर्स सीता कुमारी ने दोनों को ड्यूटी पर लगाया. दोनों कैमूर व लखीसराय के प्राइवेट नर्सिंग स्कूलों की छात्रा रही हैं. मैट्रन ने दोनों से लिखित कबूलनामा लेकर इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता को दी. प्रबंधक ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा को दी. इसके बाद दोनों लड़कियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं दोनों को ड्यूटी लगाने में जिस नर्स का नाम आया है. उसे शोकॉज कर मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.

मरीज को खून नहीं चढ़ाने की सूचना पर पकड़ी गड़बड़ी

मायागंज अस्पताल के हेड नर्स यानी मैट्रन रीता कुमारी को सूचना मिली कि मेडिसिन विभाग के एक नर्स को खून नहीं चढ़ाया गया है. मैट्रन सोमवार दोपहर बाद दो स्टाफ के साथ जांच करने पहुंची. वहां मरीज ने बताया कि खून चढ़ाया जा रहा था, लेकिन खत्म होने के बाद फिर से नहीं चढ़ाया गया. मैट्रन ने डांट फटकार कर खून चढ़ाने को कहा. इस दौरान दोनों नर्सों को बिना बैच के देखकर शक हुआ. दोनों को मैट्रॉन कार्यालय बुलाकर गहन पूछताछ की गयी. दोनों ने बताया कि मेडिसिन विभाग में नाइट शिफ्ट में कार्यरत एक नर्स के कहने पर ड्यूटी कर रही हैं. हालांकि नर्स अपनी बात से मुकर गयी. लेकिन छात्राओं के मोबाइल जांच करने के दौरान नर्स का नंबर सेव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel