नाथनगर कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पुल के पास शनिवार देर रात बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान अनीश कुमार (27 वर्ष), ग्राम तेघड़ा, रनगांव, जिला मुंगेर तथा दशरथ सिंह (55 वर्ष), ग्राम महेशलेटी, चारा बड़गांव, थाना सजौर के रूप में हुई है. दशरथ सिंह, अनीश के फूफा थे.
परिजनों ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण दोनों एक साथ दशरथ सिंह के घर जा रहे थे. अनीश की बाइक से ही दोनों महेशलेटी जा रहे थे. अनीश कृषि सामग्री की खरीद-बिक्री से जुड़े थे, जबकि दशरथ सिंह भागलपुर स्टेशन के पास एक वस्त्र स्टॉल पर काम करते थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से काफी दूर जा गिरे. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं, स्कॉर्पियो ने तीन पलटी खाई और उसमें सवार लोग भी घायल हो गए. स्कॉर्पियो कजरैली क्षेत्र की बताई जा रही है. घायलों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सूचना मिलते ही कजरैली थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया है. पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन जेएलएनएमसीएच अस्पताल पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है