21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: शाहकुंड में हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश धराये

पंचरुखी-खैरा मुख्य सड़क के जमालपुर गांव के पास हुई गिरफ्तारी

= पंचरुखी-खैरा मुख्य सड़क के जमालपुर गांव के पास हुई गिरफ्तारी= जमालपुर पुलिया के पास हथियार की डिलीवरी करने जा रहे थे दोनों बदमाश

प्रतिनिधि, शाहकुंड

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक देवकरण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर जमालपुर गांव के समीप से एक बाइक से अवैध हथियार डिलीवरी करने जा रहे खैरा गांव के दो बदमाशों मो फय्याज और मो रज्जाक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अवर निरीक्षक देव करन सिंह के बयान पर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया है कि सोमवार की रात्रि 10 बजे गुप्त सूचना मिली की खैरा गांव के दो बदमाश बाइक से खैरा पंचरुखी के रास्ते अवैध हथियार की डिलीवरी करने जा रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचरुखी-खैरा मुख्य सड़क के जमालपुर गांव के समीप से अपाचे बाइक पर सवार दोनों को तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया. उनके पास के एक प्लास्टिक के थैले से हथियार और कारतूस बरामद हुए. पुलिस के पूछताछ में दोनों बदमाश ने जमालपुर पुलिया के पास हथियार की डिलीवरी करने की बात कही. बदमाश के पास से दो कट्टा और लोडेड दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस हथियार कारोबारी दोनों युवक से कड़ाई से पूछताछ कर और संदिग्धों के तलाश में जुटी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि बुधवार को दोनों को जेल भेजा जायेगा.

थाना में सिटी एसपी ने की समीक्षा

थाना में सिटी एसपी शुभांक मिक्षा ने लंबित कांडों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिया. उन्होंने घंटों फाइलों को खंगाला. हथियार बरामदगी मामले में जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel