22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रास्ता विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, सीओ से न्याय की गुहार

bhagalpur news.

नाथनगर

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में दबंग ने ग्रामीणों का रास्ता आठ दिन से रोक रखा है. इसके बाद लोगों ने थाना, अंचल व पंचायत स्तर से रास्ता चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने भी दबंग का आनाजाना बंद कर दिया. शुक्रवार को काफी संख्या में लोग जुटे और हंगामा किया. इसके बाद बांस बल्ला लगाकर रास्ता बंद कर दिया. वर्तमान में दोनों पक्षों का रास्ता बंद है. दिग्घी के ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय अनिल मंडल की निजी जमीन के पास सरकारी जमीन है, जो रास्ता में उपयोग हो रहा है. उक्त सडक को पक्की करने की बात चली, तो अनिल ने अपने निजी जमीन के साथ सरकारी रास्ता को भी तार व बांस से घेर लिया. ऐसे में लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. बताया कि इससे पहले दो माह पूर्व भी अनिल से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. मामला शनिवार के जन शिकायत में गया था. पुलिस और सीओ ने फैसला करने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया. पिछले 8 दिनों से अनिल रास्ता रोक रखा है, और अधिकारी स्तर से पहल नहीं किया जा रहा है. बताया कि तंग आकर ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर आवाजाही बंद कर दिया. मामले को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. लोगों की मांग है कि उक्त सरकारी जमीन होकर रास्ता दिया जाएगा, तो नाथनगर बाजार व ब्लॉक जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ेगा. स्थानीय जयप्रकाश मंडल ने कहा कि उस रास्ते से हमलोगों के पूर्वज भी आवागमन करते थे. भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि सीओ को मापी के लिए आवेदन दिया गया था. जिसका आदेश भी निकल गया, लेकिन मापी नहीं हुआ.

दूसरे पक्ष के अनिल मंडल ने कहा कि यह हमारी पुस्तैनी जमीन है. इधर से कोई आम रास्ता नहीं है. हमारी जमीन को हड़पने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. कहा कि बुधवार की रात से ग्रामीणों ने हमारा रास्ता जबरन बंद कर दिया है. इसके कारण मेरे परिवार के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बताया कि उक्त जमीन का रसीद कट रहा है, नक्शा बना हुआ है, लेकिन समाज के कुछ दबंग लोगों ने मेरे निजी जमीन पर रास्ता लेने पर अड़े हैं. नाथनगर अंचलाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को शनिवारीय शिविर में साक्ष्य के साथ बुलाया गया है. कागजात देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel