गोराडीह.
पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक फोर्ड कार भी जब्त किया है. गोराडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मार्ग से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. इसको लेकर गोराडीह पुलिस ने कोतवाली भागलपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग लगा रखा था. पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराब तस्कर भागने का प्रयास करने लगा परंतु पुलिस ने पीछा कर पिथना मदरसा के पास तस्कर को दबोच लिया. कार की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के करीब 125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शराब तस्कर को जेल भेजा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है