नाथनगर थाना से महज तीन सौ मीटर दूर गुरुकुल हाईस्कूल में दो छात्रों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. जानकारी के अनुसार बुधवार को इंटरस्तरीय स्कूल गुरुकुल में 12वीं की त्रिमासिक परीक्षा चल चल रही थी, तभी मनसकन बरारी व भिमकित्ता के छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों छात्रों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों अपने-अपने गुट से लड़के बुला लिए, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया. विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों ओर से खूब पत्थर चलें. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा विभाग के डीईओ, डीपीओ और स्थानीय थाना नाथनगर को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर थाने लायी. प्रिंसिपल मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच पुरानी रंजिश थी. बुधवार को परीक्षा के दौरान दोनों के बीच दोबारा मारपीट हो गई. थानाध्यक्ष सकील अंसारी ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई. उन्होंने दोनों छात्रों को फटकार कर छोड़ने के लिए कह दिया. पीआर बॉन्ड पर दोनों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है