विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन बोलपुर पश्चिम बंगाल के हिंदी विभाग से स्नातक तृतीय वर्ष के दो छात्र रौशन दास एवं खुशी कुमारी ने किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में छह दिवसीय इंटर्नशिप पूरा किया. दोनों छात्रों को बाल सृजनात्मक विकास एवं लोक परंपरा आधारित गतिविधियों के अध्ययन एवं लेखन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नामित किया गया है. इंटर्नशिप की शुरुआत छात्रों ने किलकारी की संरचना, कार्यपद्धति, उद्देश्य व प्रमुख गतिविधियों को समझा. उन्हें बताया गया कि यहां बच्चों को रंगमंच, संगीत, चित्रकला, लोक कला, साहित्य, खेल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है. इंटर्न छात्रों ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखी. इस दौरान छात्रों ने भागलपुर की साहित्यिक विरासत को समझने के लिए वरिष्ठ अंगिका साहित्यकार डॉ अमरेंद्र, वरिष्ठ हिंदी लेखक व रंगकर्मी डॉ चंद्रेश का साक्षात्कार किया. विश्वभारती विवि के कुल 18 छात्रों को बिहार के नौ प्रमंडलों में स्थित किलकारी परिसर में इंटर्नशिप के लिए भेजा गया है. मौके पर किलकारी के प्रशासकीय पदाधिकारी वेद प्रकाश, प्रमंडल कार्यक्रम समन्यवक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार झा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है