सुलतानगंज नोनसर मोड़ के समीप बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक सजुआ, असरगंज से सुलतानगंज बाइक से जा रहे थे. असंतुलन से बाइक फिसलकर गिर गयी. दुर्घटना में बाइक चालक सिपाही कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सिर में गहरी चोट और कान से लगातार रक्तस्राव से वह बोलने की स्थिति में नहीं था. बाइक पर सवार सुजीत कुमार को भी चोट आयी है. उनका इलाज सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में किया गया.
नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत से कांवरियों को किया जा रहा जागरूक
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान, भागलपुर के कलाकारों ने बिहार सरकार की योजनाओं को लेकर कांवरियों व स्थानीय लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम जिला जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया. बुधवार को प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कलाकार सरोज राय, बीरु बिहारी, सुनीता, बबीता और सत्य नारायण ने अपनी कला के जरिए उपस्थित लोगों को आकर्षित किया. जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में कांवरियों व आम लोगों मौजूद थे. कलाकारों के प्रयास की सराहना की.मुखेरिया से अज्ञात महिला का शव बरामद
जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखेरिया गांव स्थित तालाब से बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. महिला पानी में कैसे डूबी इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. सुबह जब लोगों ने शव तालाब में उपलाता देखा, तो इसकी सूचना बाईपास पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके बाद सिटी एसपी शुभांक मिश्रा भी पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी ली. महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिटी एसपी ने बताया कि महिला के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसे आसपास के गांव में घूमते देखा गया था. संभवतः महिला शौच के लिए तालाब के पास गयी होगी. इस दौरान किसी कारणवश गहरे तालाब में डूब गयी. कुछ समय पहले भी मुखेरिया तालाब से एक बच्चे का शव बरामद हुआ था. तालाब से लगातार शव मिलने पर गांव के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है