सदर अस्पताल से संबद्ध मॉडल अस्पताल में बीते तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. जांच करने वाले डॉक्टर बुधवार से शनिवार तक की छुट्टी पर हैं. ऐसे में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से जांच शुरू होने की उम्मीद है. जांच बंद रहने से ओपीडी में इलाज कराने वाले 125 से अधिक मरीजों की जांच नहीं हो रही है. इनमें गर्भवती महिलाएं व पेट दर्द से पीड़ित कई मरीज हैं. दरअसल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए महज एक ही रेडियोलॉजिस्ट हैं. इकलौते डॉक्टर की छुट्टी पर जाने के बाद जांच के लिए दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं है. जांच बंद होने से करीब 350 मरीजों को जांच के इंतजार में कतार में हैं. जांच केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि जांच के लिए आने वाले मरीजों की पर्ची पर नंबर चढ़ा दिया जाता है. वहीं डॉक्टर के आने के बाद जांच के लिए बुलाया जा रहा है. हालांकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज मजबूरीवश पैसे देकर निजी जांच केंद्र जाकर अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं. मामले पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच करने वाले डॉक्टर जरूरी काम से अवकाश पर हैं. सिर्फ एक डॉक्टर रहने के कारण यह समस्या हो रही है.
मायागंज अस्पताल के एसी की होगी मरम्मत
गर्मी शुरू होते ही मायागंज अस्पताल में पंखे व एसी के मेंटनेंस का काम शुरू करने की योजना बनी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने सभी विभागों के हेल्थ मैनेजर से एसी व पंखे की स्थिति की रिपोर्ट मांगी है. बीते साल गर्मी में कई एसी खराब रहने के कारण डॉक्टरों व मरीजों को गर्मी से खूब परेशानी हुई थी. कुछ एसी का मेंटनेंस भी कराया गया था.मायागंज अस्पताल में 1746 मरीजों का इलाज
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ शुक्रवार को भी लगी रही. ओपीडी की दो पालियों में कुल 1746 मरीजों का इलाज हुआ. इलाज में काफी विलंब होने से मरीज परेशान रहे. लाइन में खड़े होकर मरीजों को इलाज कराने में तीन से चार घंटे तक का समय लग गया. सबसे अधिक परेशानी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रही है. वहीं डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, पैथोलॉजी, एक्सरे व अन्य जांच में भी विलंब हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है