एनएच-80 घोघा बाजार के मजार के पास शनिवार की देर रात हाइवा ने खड़े हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. पीछे के हाइवा के चालक सीट व केबिन के परखच्चे उड़ गये. चालक सीट में ही फंसा रहा. सूचना पाकर घोघा थाना की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक को निकाला गया और उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव भेजा गया. उपचार के क्रम में चालक की मौत हो गयी. मृत चालक की पहचान छपरा जिला दिघवारा थाना क्षेत्र शीतलपुर गांव के गुप्ता राय का पुत्र लाल बाबू राय (50) के रूप में हुई. चालक एनएच-80 सड़क निर्माण कंपनी टीटीसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का हाइवा पिछले दो साल से चला रहा था. शनिवार की रात्रि को मिर्जाचौकी से छर्री लेकर पन्नुचक गांव के आगे कंपनी के मिलर प्लांट में पहुंचाने जा रहा था. घोघा बाजार के पास मजार के मोड़ पर खड़ी गाड़ी में तेज अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. टीटीसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष पांडे ने बताया कि घटना की सूचना परिवार वाले को दे दी गयी है. परिजनों के अनुसार मृतक लाल बाबू राय को पत्नी उर्मिला देवी, बेटी दिव्या (9), छोटी बेटी भाव्या (6) और बेटा यश कुमार (3) वर्ष का है.
मोटर चोरी के चार आरोपितों को भेजा जेल
रंगरा थाना की पुलिस ने मोटर चोरी मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर के सौरभ कुमार, बीके यादव उर्फ विकास यादव, रिकेश यादव, शाहकुंड थाना के जगरिया झंडापुर का मुकेश कुमार है. रंगरा थाना की पुलिस को सूचना मिली की भवानीपुर में मोटर की चोरी हुई. थानाध्यक्ष रंगरा के नेतृत्व में स्मैकर के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी व कई व्यक्तियों को संरक्षण में पूछताछ में मोटर चोरी के मामले में संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ व उनके निशानदेही पर चोरी गयी दो मोटर एवं 11 लोहे की पाइप को बरामद किया गया. चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में नवगछिया के विभिन्न थानांतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. रंगरा थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है