भागलपुर.
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-16 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 30 अप्रैल (बुधवार) को सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड स्टेडियम, भागलपुर में आयोजित होगा. ट्रायल सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा. सत्र 2023-24 में पंजीकृत सभी क्लबों को अपने पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची क्लब के लेटर पैड पर अध्यक्ष या सचिव की अनुशंसा के साथ जमा करनी है. चीफ सिलेक्टर डॉ जयशंकर ठाकुर ने बताया कि ट्रायल रेड बॉल से खेला जाएगा. खिलाड़ियों को व्हाइट ड्रेस और आधार कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य है.टीएनबी कॉलेज के पूर्व एसओ ने लगाया फाइल लंबित रखने का आरोप
टीएनबी कॉलेज के पूर्व एसओ अमरेन्द्र झा ने विश्वविद्यालय के बाबुओं और अधिकारियों पर आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झा ने कहा कि उनका इनकैशमेंट ऑफ लीव का फाइल स्थापना शाखा के लीव असिस्टेंट कंचन कुमार और एसओ सुनील कुमार द्वारा 1150 दिनों से लंबित रखा गया है, जबकि इसे 3 दिनों में निपटाने का निर्देश है. श्री झा ने सवाल उठाया कि 72 घंटे से अधिक फाइल रोकने वालों पर कार्रवाई के आदेश के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है