भागलपुर बिहार व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंगिका जोन अंतर्गत अंडर- 19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अप्रैल से चार मई तक आयोजित की जायेगी. उद्घाटन मुकाबला जमुई व बांका टीम के बीच खेला जायेगा.
मैच इस प्रकार है
तिथि मैच25 अप्रैल : जमुई बनाम बांका
27 अप्रैल : मुंगेर बनाम लखीसराय
28 अप्रैल : जमुई बनाम भागलपुर29 अप्रैल : मुंगेर बनाम जमुई
30 अप्रैल : मुंगेर बनाम भागलपुर01 मई : लखीसराय बनाम बांका
02 मई : भागलपुर बनाम लखीसराय03 मई : मुंगेर बनाम बांका
04 मई : भागलपुर बनाम बांकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है