21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर के छात्रों की बिहार के बाद पहली पसंद यूपी, फिर पंजाब व राजस्थान

भागलपुर के स्टूडेंट उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार के बाद उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

संजीव झा, भागलपुर भागलपुर के स्टूडेंट उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार के बाद उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके बाद पंजाब व राजस्थान के उच्च शिक्षण संस्थानों को तरजीह दे रहे हैं. इस बात का खुलासा बिहार राज्य स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से इस वर्ष लोन प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं के आंकड़ों से हुआ है. लोन लेकर पढ़ेंगे, तो जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ही पढ़ाई करेंगे, यह सोच छात्र-छात्राओं के अंदर डेवलप हो रही है. इसकी वजह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हो या बैंक से मिलनेवाला एजुकेशन लोन, पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे चुकाना भी पड़ता है. इस कारण छात्र यह चाहते हैं कि ऐसे कोर्स की पढ़ाई करें, जो उन्हें तत्काल बेहतर कंपनियों या विभागों में नौकरी दे सके. इससे उन्हें न सिर्फ लोन चुकता करने में आसानी होगी, बल्कि सिक्योर्ड फ्यूचर भी उसके साथ होगा. यही वजह है कि इस वर्ष 335 स्टूडेंट ने बिहार राज्य स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लिया है, जिसमें 286 स्टूडेंट टेक्निकल और 49 विद्यार्थियों ने नॉन टेक्निकल कोर्स के लिए लोन लिया है. हालांकि सैकड़ों विद्यार्थी अभी लोन की प्रक्रिया अपना ही रहे हैं. ऐसे कई कोर्स के लिए छात्र कर रहे जतन सिविल इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्यूरिटी, डाटा साइंस, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी जैसे तकनीकी कोर्स छात्र-छात्राएं पसंद कर रहे हैं. फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक करना चाह रहे. बीए, एलएलबी जैसे कोर्स में सीधे नामांकन के लिए संस्थान की तलाश कर रहे हैं. बी फार्मा कोर्स के जरिये कॅरियर गढ़ना चाह रहे हैं. ऐसे और भी जॉब ओरिएंटेड कई कोर्स के लिए वैसे छात्र नामांकन करा चुके हैं या फिर प्रक्रिया अपना रहे हैं, जिनके अभिभावकों के पास स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मिले लोन के अलावा खर्च करने का सामर्थ्य है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है – इसमें छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम चार लाख तक का लोन मिलता है. – आवेदक बिहार राज्य, अन्य राज्य या केंद्र सरकार के संबंधित संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए नामांकित हों या नामांकन के लिए चयनित हों. – आवेदक बिहार का निवासी हो और राज्य में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो. – आवेदक को किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार का भत्ता, छात्रवृति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं हो. – आवेदन की तिथि को आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं हो. – इस योजना का लाभ लेने के लिए भागलपुर के बरारी में डीआरसीसी में आवेदन किया जाता है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के किस राज्य के लिए कितने लाभार्थी बिहार : 257 उत्तर प्रदेश : 25 पंजाब : 11 राजस्थान : 11 मध्य प्रदेश : 04 वेस्ट बंगाल : 04 कर्नाटक : 03 ओडिशा : 03 हरियाणा : 02 जम्मू-कश्मीर : 02 आंध्र प्रदेश : 01 चंडीगढ़ : 01 छत्तीसगढ़ : 01 गुजरात : 10 कुल : 335 (नोट : यह आंकड़ा अप्रैल से 16 जून 2025 तक का है.)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel