25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news करहिया संकुल में मशाल प्रतियोगिता में विरोध के बाद हंगामा

सुलतानगंज के एक संकुल में मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.जिसके कारण खेल को स्थगित कर दिया गया. बच्चों का जम कर हंगामा व विरोध हुआ.

सुलतानगंज के एक संकुल में मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.जिसके कारण खेल को स्थगित कर दिया गया. बच्चों का जम कर हंगामा व विरोध हुआ. जिसके कारण खेल बाधित हो गया. मामले को लेकर बीईओ को आवेदन दिया गया है. मामला सीआरसी करहरिया का है. संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता को लेकर जब विरोध किया गया तो हंगामा होने लगा. जिसके बाद बच्चों ने प्रतियोगिता का बहिष्कार कर दिया. मामले को लेकर बताया कि डीपीएम प्लस टू स्कूल करहरिया में शनिवार को प्रतियोगिता कराया गया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय किरणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक खगेश चंद्र भारती ने बीईओ को आवेदन देकर कहा है की कबड्डी के खेल में अनियमितता बरतने के साथ अनुभवहीन रेफरी की प्रतिनियुक्ति था, जिसे खेल के नियम की जानकारी नहीं थी.

विद्यालय के टीम को गलत तरीके से जीत दिलाने का प्रयास किया गया.जब गलत करने का विरोध किया तो सीआरसी के आयोजन द्वारा कार्रवाई करने की धमकी दी गई. बच्चों के लिए धूप में पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. मेडिकल किट की व्यवस्था नहीं थी. बैठने की व्यवस्था नहीं थी. खेल के लिए समय पर सूचना नहीं दी गई. शिक्षकों के द्वारा निर्णायक मंडल ने अचानक खेल के विरुद्ध एक नया नियम बना दिया.बच्चों के द्वारा खेल का बहिष्कार किया गया है. उचित स्थान पर उच्च अधिकारी की मौजूदगी में खेल का आयोजन करवाने की मांग किया.मवि व उच्च विद्यालय किरणपुर किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की बात कहा.

बच्चों के साथ किया नाइंसाफी, बच्चों को पुन: मिले खेल का मौका

वही मवि बरहरा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार कुसुम ने बीईओ को आवेदन देकर बताया है कि डीपीएम प्लस टू स्कूल करहरिया में शनिवार को प्रतियोगिता कराया गया. लेकिन कार्यक्रम के शुरुआत से ही खेल में आयोजन के तरफ से धांधली व अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया. विद्यालय के अंडर 14 बच्चों को अंडर 16 बच्चों के साथ कबड्डी खेल कराया गया. जो बच्चों के साथ नाइंसाफी है. अन्य खेल में भी अनियमितता बरते जाने की शिकायत किया गया. निष्पक्ष खेल आयोजित करने का मांग किया गया. एक शिक्षक को कार्यक्रम से दूर रखने और निष्पक्षता से खेल कराये जाने की मांग किया गया.

मवि पिपरा के प्रभारी एचएम रजनी कुमारी ने बीईओ को आवेदन देकर बताया है कि समय पर सूचना नहीं दी गई. साजिश के तहत मेरे विद्यालय के बालिकाओं को खेल में भाग लेने से वंचित रखा गया. विद्यालय के बच्चों को पुन: खेल का मौका दिये जाने की मांग किया है. खेल बाधित होने से बच्चों में आक्रोश देखा गया. वहीं देवी प्रसाद महतो उच्च माध्यमिक विद्यालय करहरिया के संकुल संसाधन केंद्र के संचालक ने बीईओ को पत्र देकर बताया है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय किरणपुर के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए खेल बाधित किया गया है. मध्य खेल में ही खेल समाप्त कर भाग गये. इस तरह खेल अधूरा ही रह गया. मामले को लेकर बीआरसी के लेखापाल कृष्णानंदन पासवान ने बताया कि बीईओ के आदेशानुसार जल्द तिथि तय कर खेल प्रतियोगिता करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel