– दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश की टीम भी पहुंची फाइनल में
– महाराष्ट्र की बालिका व बालक टीम का कांस्य पदक पक्कावरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर की मेजबानी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत सोमवार को जिला इंडोर स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. उत्तराखंड व तमिलनाडु की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. उत्तराखंड की बालक व बालिका डबल्स में फाइनल में जगह बनायी. तमिलनाडु की बालिका व बालक डबल्स की टीम भी जगह बनायी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के बालक डबल्स ने भी फाइनल में जगह पक्की की. जबकि बालिका सिंगल वर्ग में दिल्ली, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. मंगलवार को गोल्ड व सिल्वर मेडल के लिए उक्त टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, डबल्स में महाराष्ट्र की बालिका व बालक टीम ने तेलंगाना व कर्नाटक को हरा कर फाइनल में कांस्य पदक पक्का किया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा.
कड़े संघर्ष के बाद दिल्ली ने राजस्थान को हराया
बालिका सिंगल वर्ग में दिल्ली की ऋषिका नंदी राजस्थान की पारूल चौधरी को कड़े संघर्ष के बाद पराजित कर फाइनल में पहुंची. मैच का फैसला तीन सेट में हुआ. पहला सेट ऋषिका ने, तो दूसरा सेट पारूल ने जीता. फिर तीसरे सेट के लिए एक-एक प्वाइंट के लिए दोनों खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन की. दर्शक भी कांटे का मैच देख कर रोमांचित रहे. वहीं, बालिका डबल्स में भी तमिलनाडु व महाराष्ट्र की टीम का टक्कर कांटे का रहा. मैच का फैसला तीन सेटों में हुआ. यही हाल कर्नाटक व तमिलनाडु की टीम का भी रहा. तीन सेट में जीत-हार का फैसला हुआ.सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम
बालिका डबल्स :उतराखंड की गायत्री रावत व मनसा राव की जोड़ी ने तेलंगाना की लक्ष्मी ऋद्धिमा देवीनेनी व सूर्यनेनी की जोड़ी को 21-10 व 21-11 से हराया.तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन की जोड़ी ने महाराष्ट्र की श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी को 14-21, 21-18 व 21-18 से पराजित किया.
बालक डबल्स :तमिलनाडु के विश्वजीत राज व निरंजान जीएन ने कर्नाटक के अमिथ राज एन व हार्दिक दिव्यांश को 20-22, 21-15 व 21-14 से पराजित किया.आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा की जोड़ी ने महाराष्ट्र ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव की जोड़ी को 21-18 व 21-19 से हराया.
बालिका सिंगलतनु चंद्र छत्तीसगढ़ ने अधीरा राजकुमार तमिलनाडु को 22-20 व 21-15 से पराजित किया.ऋषिका नंदी दिल्ली ने पारूल चौधरी राजस्थान को 21-16, 19-21 व 24-22 से पराजित किया.
बालक सिंगलअंश नेगी उत्तराखंड ने हेमाम मालेम्नगनबा सिंह मणिपुर को 21-7 व 21-17 से हराया.रिश्चल चंद उत्तराखंड ने बोब्बा अखिल रेड्डी तेलंगाना को 21-19 व 21-12 से हराया.
तीसरे नंबर के लिए जीत दर्ज की
बालिका डबल्समहाराष्ट्र की श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी की जोड़ी ने तेलंगाना की लक्ष्मी ऋद्धिमा देवीनेनी व सूर्यनेनी सरायु की जोड़ी को 21-18 व 21-15 से पराजित कियाबालक डबल्स
महाराष्ट्र के ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव की जोड़ी ने कर्नाटक के अमिथ राज एन व हार्दिक दिव्यांश की जोड़ी को 21-13 व 21-17 से हराया.बालक सिंगलबोब्बा अखिल रेड्डी तेलंगाना ने हेमाम मालेम्नगनबा सिंह मणिपुर को 21-13 व 21-10 से हराया.
बालिका सिंगलअधीरा राजकुमार तमिलनाडु को वाक ओवर
खिताबी जंग के लिए फाइनल में आज भिड़ेंगे
बालक सिंगल – अंश नेगी उत्तराखंड व रिश्चल चंद उत्तराखंडबालिका सिंगल – तनु चंद्र छत्तीसगढ़ व ऋषिका नंदी दिल्लीबालिका डबल्स – उतराखंड की गायत्री रावत व मनसा राव की जोड़ी का मुकाबला तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन से होगा.बालक डबल्स – तमिलनाडु के विश्वजीत राज व निरंजान जीएन की जोड़ी का मुकाबला आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है