25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur crime.तिलकामांझी थाना के पास से पिकअप तो सैंडिस के बाहर से बाइक चोरी, केस दर्ज

तिलकामांझी थाना के समीप से वाहन चोरी.

वाहन चोरों के हौंसले बुलंद, थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर खड़ी पिकअप ट्रक को उड़ाया

संवाददाता, भागलपुर

वाहन चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे थाना के पास से भी वाहनों की चोरी कर आसानी से निकल जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार रात हुआ. गुरुवार को वाहन मालिक तिलकामांझी थाना पहुंचा. जहां वाहन के कागजातों के साथ चोरी से संबंधित आवेदन जमा किया. आवेदन के आधार पर तिलकामांझी थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सुरखीकल के भगत लाल मिश्रा लेन निवासी अनिल कुमार गुप्ता की पिकअप ट्रक (महिंद्रा सुप्राे पिकअप बीआर 10 जीए 8998) नौ अप्रैल की रात तिलकामांझी थाना से कुछ ही कदम की दूरी से चोरी हो गयी. आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 9 अप्रैल की रात अपनी पिकअप गाड़ी को तिलकामांझी थाना के समीप पोपुलर मेडिकल के सामने खड़ी कर दी थी. अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह जब वह अपने वाहन के पास पहुंचे तो वाहन वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब वाहन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी जानकारी तिलकामांझी थाना को दी.

इधर नाथनगर के चंपानगर के रहने वाले अर्जुन प्रसाद साह की बाइक 8 अप्रैल को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड के गेट नंबर 2 के पास से चोरी हो गयी. 8 अप्रैल की शाम वह सैंडिस में टहलने के लिए आये थे. जहां उन्होंने अपनी बाइक सैंडिस कंपाउंड के गेट के बाहर खड़ी कर दी थी. कुछ देर बाद वापस लौटने पर उनकी बाइक गायब थी. इस बाबत उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel